Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उद्योगों को बांध से दिए गए पानी के लंबित भुगतान की वसूली करे: मंत्री श्री सिलावट

 

--

*सब इंजीनियर की कमी को पूरा करने के लिए कार्रवाई शुरू करें*

*भू-अर्जन के मामलों के निराकरण के लिये शिविर लगाये : राज्य मंत्री श्री कावरे*

            जल संसाधन विभाग कृषि और कृषकों के हित में कार्य करता है। सिंचाई परियोजना का लाभ किसानों को और बेहतर तरीके से किस प्रकार दिया जायेइसके लिए निरन्तर नवाचार हो। प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखण्ड में छोटी सिंचाई परियोजना बनाये और लघु कृषकों के लिए माइक्रो परियोजना बनाने पर कार्य करे। रीवासतनासिंगरौलीसिवनीजबलपुरकटनीबालाघाटछिंदवाड़ाशहडोल और उमरिया जिलों की समीक्षा के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्योगों और बिजली उत्पादन कम्पनियों पर पानी के लंबित भुगतान की वसूली सख्ती से की जाये। जल संसाधन विभाग के साथ किये गए अनुबंध के आधार पर ही संबंधित कंपनियों से वसूली हो।

            समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री श्री राम किशोर कावरे और अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन मिश्राप्रमुख अभियंता श्री डावर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि बिना तकनीकी स्वीकृति और बिना कार्य प्रारंभ के किसी भी कंपनी और ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाये। जल संसाधन विभाग की परियोजनाओं से नगरीय निकायों को पेयजल के लिए उपलब्ध करवाये गये पानी के लंबित मामलों को अंतर्विभागीय बैठक कर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में विभाग की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा भी की गई। साथ ही निर्देश दिए गये कि कार्य पूर्ण होने के पश्चात संबंधित अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किये जाने के बाद ही भुगतान की कार्यवाही की जाये। विभाग मे सब इंजीनियर की कमी को पूरा करने और वर्तमान वित्तीय स्थिति एवं परियोजना के लिए राशि की उपलब्धता के सम्बन्ध में भी बैठक में चर्चा की गई।

            बैठक में राज्य मंत्री श्री कावरे में कहा कि जल संसाधन विभाग की परियोजना के भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व विभाग के साथ शिविर लगाकर समय-सीमा में निराकरण करें। इससे सिंचाई परियोजनाएँ जल्द पूर्ण होंगी। किसानों को कृषि के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा सकेगा। विभाग की यह प्राथमिकता है कि कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी के साथ खेती को लाभ का धंधा बनाने में भागीरथी प्रयास हो।

            अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि प्रभारी अधिकारी विभाग के प्रत्येक सिंचाई परियोजना की समीक्षा रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करेंगे। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि आदिवासी विकासखंडों में छोटी परियोजना बनाने का कार्य शुरू किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ