नगरीय प्रशासन व विकास संचालनालय के स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशानुसार सैनिटेशन क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई मित्र के उत्थान के लिये सफाई सुरक्षा चैलेंज अंतर्गत नेशनल सफाई कर्मचारी फायनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) और एमओएचयुए द्वारा रियायत दरों पर लोन सह जागरूकता मेले का सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक व पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा, सीपीएचईईओ की श्रीनिधि पिलई, सफाई कर्मचारी कामगार यूनियन के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, डीसीसीआई प्रेसीडेंन्ट श्री अनिल सीरवैया, प्रभारी आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य द्वारा ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में दीप प्रज्वलित एवं कन्या पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, बडी संख्या में सेनिटेशन कार्य में संलग्न सफाई मित्र, रेग पिकर्स व अन्य उपस्थित थे।
सफाई सुरक्षा चैलेंज के अंतर्गत सफाई मित्रों के उत्थान हेतु आयोजित लोन सह जागरूकता मेले में ऑन द स्पाट सफाई मित्र श्री अभिजीत चुटेले को डिसेल्टींग मशीन के लिये लोन दिया जाकर अतिथियों द्वारा डिसेल्टींग मशीन की चाबी सौंपी गई।
इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा जब स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई तब इंदौर के जागरूक नागरिकों व जनप्रतिनिधियों व सहयोगी संस्थाओ द्वारा इंदौर को देश में स्वच्छ शहर का तमगा चार बार दिलाने में बहुत ही सराहनीय सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि मैं जब दिल्ली में देश के अन्य सांसदो के साथ चर्चा करता हॅू तो वह इंदौर की स्वच्छता की हमेशा प्रशंसा करते है जिसे सुनकर मैं गर्व महसूस करता हॅू। वाकई में पहले जहां इंदौर में यहां-वहां कचरा पडा मिलता था, अब वहां कचरे का नामोनिशान नही है। यह इंदौर के नागरिकों की जागरूकता का ही परिणाम है। सांसद श्री लालवानी ने कहा कि जब मैं निगम में पार्षद था तब हम देखा करते थे कि सीवरेज चेम्बरों की सफाई के लिये कर्मचारी गंदे पानी में उतरता था और बांस के माध्यम से चेम्बरों की सफाई करता था, किंतु अब डिसेल्टींग जैसी कई मशीनें व उपकरणों के माध्यम से चेम्बरों की सफाई हो रही है, इसके लिये भी शासन द्वारा कम दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है यह एक सराहनीय पहल है।
संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पहले चेम्बरो की सफाई का काम सफाई मित्रों द्वारा बिना मशीनों के माध्यम से किया जाता था, साथ ही मैला ढोने का भी काम किया जाता था, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता था। शासन के निर्देशानुसार सफाई सुरक्षा चैलेंज के अंतर्गत ऐसे सफाई मित्रों के उत्थान के लिये कम ब्याज दर पर मशीनरी/उपकरण क्रय करने हेतु लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।
निगम प्रशासक डॉ. शर्मा ने कहा कि सफाई मित्रो ने सराहनीय कार्य किया है जिसका परिणाम है कि इंदौर स्वच्छता में चार बार नंबर वन शहर रहा है और इस बार स्वच्छता का पंच जरूर लगाएगा। प्रभारी आयुक्त श्री चैतन्य ने बताया कि सेनिटेशन क्षेत्र में कार्य करने वाले अनौपचारिक श्रमिकों का चिंहाकन सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज कार्यक्रम का एक अनिवार्य भाग है, ऐसे श्रमिकों को चिन्हित करते हुए, उन्हें मुख्य धारा में शामिल करने के प्रयासों से ही खतरनाक तरीके से सफाई और हाथ से मैला ढोने की समस्या के रोकथाम करने में सफलता मिलेगी। इस आयोजन में निकायों के अनौपचारिक स्वच्छता श्रमिकों जैसे सेप्टिक टैंक या सीवर लाइन की सफाई में लगे व्यक्तियों, स्वयं सहायता समुहों, निजी एजेंसियों आदि को कम ब्याज पर वित्तीय सहायता प्रदान करने में सहयोग करने के साथ ही उन्हें सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के अंतर्गत मैन टु मशीन के विभिन्न घटकों से परिचित कराना भी है। इसके साथ ही नेशनल सफाई कर्मचारी फायनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) के सहयोग से पूर्व में 6 पात्र हितग्राहियो को रूपये 60 लाख तक का लोन भी उपलब्ध कराया गया है।
स्वच्छता उद्यमी योजना के तहत व्यक्तिगत, एसएचजी, जेआरजी, टारगेट ग्रुप के सहयोग को रूपये 5 से 15 लाख प्रति युनिट लोन उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें युनिट लागत के 5 लाख तक पर युनिट की लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेगी। इस अवसर पर सफाई मित्रों द्वारा उपरोक्त योजना से संबंधित जानकारी लोन मेला में स्टाल के माध्यम से प्राप्त भी की गई। कार्यक्रम के अंत में सफाई कर्मचारी कामगार यूनियन के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ