Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन

            लम्बी प्रतीक्षा के बाद अब पूरे देश के साथ-साथ इंदौर जिला भी कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों के लिए जुटा हुआ है। इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 8 जनवरी, 2021 को इंदौर में कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों को लेकर ड्रायरन का आयोजन किया जाएगा। यह ड्राय रन चार स्थानों - एम.व्हाय. चिकित्सालयराजश्री अपोलो हॉस्पिटलहुकुमचंद पॉलिक्लिीनकहातोद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होगा।

            ए.वी.डी. के माध्यम से वैक्सीन प्रातः 08.30 बजे संबंधित केन्द्रों पर पहुँचाया जाएगा। प्रातः 09.00 से 11.00 के बीच में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगावहाँ पर 25 चिन्हित लाभार्थियों जो कि हेल्थ केयर वर्कर होंगेउनको बुलाकर वैक्सीनेशन दल द्वारा मॉक वैक्सीनेशन किया जाएगा। तद्पश्चात उन्हें 30 मिनिट निगरानी में रखकर घर भेजा जाएगा।

            इस दौरान जो भी कमियां पाई जाएंगीउनकी समीक्षा कर उन्हें दूर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक सत्र में एक सुपरवाइजर एवं एक चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी जाएगी। जोनल मेडिकल ऑफिसर तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा सुपरविजन किया जाएगासाथ ही साथ सहयोगी एजेन्सियां WHO तथा UNDP के द्वारा भी सतत् निगरानी रखी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ