इंदौर जिले के समस्त 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिये है। नियुक्त अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली, मतदाता फोटो पहचान-पत्र तैयार कराये जाने एवं मतदान केन्द्रों की जांच/संशोधन आदि तथा निर्वाचन संबंधित समस्त कार्य हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।
देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी देपालपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री बजरंग बहादुर, नायब तहसीलदार श्री नीरज प्रजापति तथा श्री विनोद पाठक को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी मल्हारगंज को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री दिनेश सोनरतिया, नायब तहसीलदार श्री मनीष श्रीवास्तव तथा सुश्री शैफाली अग्रवाल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी कनाड़िया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री एच.एस. विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार सुश्री दृष्टि चौबे तथा सुश्री हर्षा वर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी जूनी इंदौर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री सुदीप मीना, तहसीलदार श्री जगदीश कुमार वर्मा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह इंदौर-4 विधानसभा क्षेत्र के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी खुड़ैल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्रीमती पल्लवी पुराणिक, नायब तहसीलदार श्रीमती प्रिती भिसे तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल मेहता को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इंदौर-5 विधानसभा क्षेत्र के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिचौली हप्सी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री राजेश सोनी, नायब तहसीलदार सुश्री अर्चना गुप्ता तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ओ.पी. बेडा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। डॉ. अम्बेडकर नगर महू विधानसभा क्षेत्र के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी डॉ. अम्बेडकर नगर महू को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री धीरेन्द्र पाराशर, अतिरिक्त तहसीलदार श्री सुनिल जायसवाल तथा नायब तहसीलदार श्री विवेक कुमार सोनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। राऊ विधानसभा क्षेत्र के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी राऊ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार श्री संजय कुमार गर्ग, नायब तहसीलदार श्रीमती निधि राजपूत धाकड़ तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री महेन्द्र गौड़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी सांवेर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री तपीष पाण्डेय, अपर तहसीलदार श्री ब्रम्हस्वरूप श्रीवास्तव तथा नायब तहसीलदार श्री राकेश सिंह चौहान को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ