Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आबकारी एवं ड्रग विभाग की दवा दुकानों और विनिर्माण इकाइयों पर संयुक्त कार्यवाही

            कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा आबकारीराजस्वपुलिसखाद्य एवं औषधि विभागों की संयुक्त बैठक में तैयार की गई कार्ययोजना के अंतर्गत गत दिवस आबकारी और ड्रग विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा विजय नगर क्षेत्र में साईमर फार्मा और बेली फार्मा के डीएस 4 व आरएस 2बी लाइसेंस की जांच की गई।

            इसी तरह ड्रग विभाग की टीम व भोई मोहल्ला प्रभारी श्री नितिन आशापुरे के द्वारा बायोफार्मा प्राइवेट लिमिटेड सांवेर क्षेत्र में डीएस 4 लाइसेंस और आरएस 2 बी लाइसेंस की जांच की गई। इस दौरान अभिलेख एवं स्टॉक की जांच की गई साथ ही इस संबंध में पंचनामा भी बनाया गया। आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती मीरा सिंह एवं आबकारी उप निरीक्षक श्री बीडी अहिरवार द्वारा ड्रग विभाग की टीम के साथ मेडिकल स्टोर्स एवं प्रतिबंधित दवाओं की जांच की गई। इस संबंध में अभिलेख तैयार कर पंचनामा भी बनाया गया।

            इसी क्रम में अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु जारी अभियान के तहत गत दिवस आबकारी की अन्य टीम ने धन्नड़धरावरारोलाय में कार्यवाही करते हुए धारा 34(1) में 5 प्रकरण क़ायम किए। प्रकरणो में कुल 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 850 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। मदिरा एवं लाहन की कुल कीमत लगभग 70 हजार रुपए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ