*कोलकाता दिनांक 6 जनवरी को प्रेस क्लब कोलकाता मे अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा द्वारा आयोजन किया गया। देश आजाद हुऐ 75 साल के बाद भी सरकार व सता मैं भागीदारी की अनदेखी, समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए समाज के उत्थान हेतु एक कार्यक्रम का माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम से दिया गया प्रेस क्लब मैं Foundation Day कार्यक्रम रखा गया*
*उस दिन डिजिटल इंडिया ऑनलाइन वोटिंग के जरीए महासभा के अध्यक्ष व महासचिव का चुनाव किया गया जिसमे श्री अश्विनी कुमार रांची को अध्यक्ष व वाय. राजशेखर विजयवाड़ा को महासचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया जिस की जानकारी शिवसागर शर्मा अधिवक्ता हाई कोर्ट पटना ने मंच द्वारा उपस्थित समाज बंधुओं को दी गई फिर दोनों निर्वाचित उम्मीदवारों को फूल माला से स्वागत किया गया*
*डिजिटल के जरिए वोटिंग से समाज को फिजूल खर्च से बचाया गया वह पुरे विश्व देश में आम समाज बंधु द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग online अपने चुनाव के जरिए 1 लाख 35 हजार मतदान कर अपनी भागीदारी निभाने के लिए भाग लिया यह ऐतिहासिक पहल है, जिसकी जानकारी गोतम शर्मा पूर्व अध्यक्ष पश्चिम बंगाल ने मंच के माध्यम से जानकारी दी आगे संगठन की रूप रेखा व बैठक रणनीति बनाई जाएगी*
*वंश कारीगर समाज का उत्थान संभव होगा*
*वंश परंपरागत कारीगर समाज के शुभचिंतक श्री श्री कालूराम लोहार ने कहा विश्वकर्मा वंश परंपरागत कारीगर समाज का उत्थान तभी संभव होगा आज कारीगर समाज ( लोहार, सुथार,कंसारा, सोमपुरा, शिल्पी, कुम्हार, सोनी) के साथ राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा इस देश में कारीगर समाज के लिए कोई मंच या संगठन नहीं है कोई आयोग नहीं है ,कोई बोर्ड व निगम नहीं है, कोई मंत्रालय नहीं है, कोई सरकारी बैंक की व्यवस्था नहीं, कोई राज्य के इंडस्ट्रीज में छोटे-छोटे वर्कशॉप के लिए शेड नहीं, बच्चों के शिक्षा व रोजगार के लिए सरकार द्वारा इस समाज के लिए कोई कार्यक्रम नहीं है!*
*सरकारों द्वारा सभी योजना किसानों उद्योगपतियों,पशुपालको , आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यक, मछुआरो अन्य वर्गों के लिए राजनीति में प्रभावशाली अन्य जाति के विकास के लिए योजनाएं बनाई जाती है*
*विकास और निर्माण विश्वकर्मा समाज से ही प्रारम्भ हुआ जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है।* *विश्वकर्मा समाज की राजनैतिक भागीदारी शून्य है। देश की लोकसभा, विधानसभा और सरकार मे विश्वकर्मा समाज के विधायक सांसद व मंन्त्री नहीं के बराबर हैं जिसके कारण विश्वकर्मा समाज की बात लोकसभा और विधानसभा में नहीं उठायी जाती। सरकारे हमारी समस्याओं की तरफ ध्यान नही देती और न हमारे विकास के लिये योजनाएं और कानून बनाती हैं। इसलिये आज हम विकास की दौड मे सबसे पीछे रह गये हैं हमारी हैसियत एक निर्माणकर्ता से मजदूर बनकर रह गयी।*
*हमारी मांग है कि सरकार विश्वकर्मा समाज को उनकी जनसंख्या के अनुरूप* *लोकसभा,राज्यसभा, विधानसभा और सरकार में भागीदारी और हिस्सेदारी सुनिश्चित करे। केन्द्र सरकार 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस पर राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश घोषित करे। केन्द्र सरकार कारीगरो की उन्नति के लिये विश्वकर्मा कारीगर आयोग, कारीगर मंत्रालय, कारीगर विकास बोर्ड, का गठन करे। सरकार विश्वकर्मा टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा छात्रावास का निर्माण कराये। सरकार सरकारी संस्थाओं एवं कॉरपोरेट जगत की इकाइयों में एवं भवन निर्माण कंपनियों में वंश परंपरागत कारीगर समाज का इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल, कारीगर संबंधी कुछ प्रतिशत आरक्षित हिस्सा सुनिश्चित करें l* *विश्वकर्मा समाज के अधिकार सम्मान और गौरव को बचाने के लिये पूरे देश वह राज्य में विश्वकर्मा समाज एकजुट होकर बडी सामाजिक ताकत और राजनैतिक ताकत बनाये और अपने अधिकार व सम्मान को पाने के लिये स्वंय आगे आकर पूरे देश में एक विश्वकर्मा समाज का फेडरेशन* *बनाकर जन जागृति व चिंतन शिविर के द्वारा सामाजिक परिवर्तन लाकर सरकार के सामने अपनी मांगों को रखकर समाज को आगे बढाये। यह बात कालूराम जी ने संबोधन में की कार्यक्रम में दिलीप शर्मा, आशादीदी विश्वकर्मा भाजपा संभवित प्रत्याशी विधायक आसनसोल उषादीदी विश्वकर्मा गिरिडीह झारखंड भाजपा,*
*कालूराम लोहार गुजरात शिल्पकार महासभा राष्ट्रीय महासचिव, घनश्यामजी पवॉर जोबट पूर्व प्रदेश संयोजक कारीगर प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मध्य प्रदेश, धनजीभाई पांचाल, गोविंदभाई पांचाल गुजरात, शिवसागर शर्मा अधिवक्ता हाईकोर्ट पटना,बिहार बबलू जी शर्मा पटना, दीपककुमार शर्मा वैशाली, वाय राजशेखर, वीएन श्रीकंठ, श्रीमती ए.लताअम्मा, पी. चिन्नमायाचारी आंध्र प्रदेश, वी. रविकुमार हैदराबाद तेलंगाना अश्विनीकुमार रांची झारखंड, डॉ. शिवशंकर गौतम शर्मा हावड़ा,पश्चिम बंगाल पी. वी. शर्मा श्रम उप निर्देशक, योगेंद्र शर्मा कलकत्ता, गौतम महाराणा अध्यक्ष, बनेंद्र महाराणा, अरुण महाराणा, रंजन कुमार महाराणा, नारायण महाराणा, हादिबंधू महाराणा, जहानदी भूषण महाराणा, परावकर महाराणा, कानदेव महाराणा उड़ीसा, उपस्थित रहे।*
************************************
*शिल्पकार घनश्याम पवॉर (विश्वकर्मा)*
*पूर्व प्रदेश संयोजक आर्टीजन सेल भा.ज.पा. भोपाल मः प्रः*
*मोबाः 7415885096*
*कालुराम लोहार (विश्वकर्मा) अहमदाबाद (गुजरात)*
*पूर्व राष्ट्रीय कारीगर प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य भा.ज.पा. दिल्ली*
*मोबाः 9558716683*
0 टिप्पणियाँ