मुख्यमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजनांतर्गत इंदौर संभाग में सबसे अधिक ऋण वितरण प्रकरण इंदौर जिले में है। इंदौर के 9 नगरीय निकायों में 30 हजार 20 प्रकरणों को स्वीकृत कर बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत संभाग में कुल 8005 प्रकरणों को बैंकों द्वारा स्वीकृत कर ऋण वितरित किया जा चुका है तथा 242 प्रकरणों पर वितरण किया जाना शेष है। स्व-सहायता समूहों के मार्केट लिंकेज के के तहत संभाग स्तर पर कुल 48 हजार 758 स्व सहायता समूह गठित किये गये थे। जिनमें से 30 हजार 487 समूहों का मार्केट लिंकेज किया जा चुका है। इंदौर संभाग के धार जिले में सबसे अधिक प्रगति देखी गई है। धार में कुल 12 हजार 592 स्व सहायता समूह गठित किये गये है तथा 10 हजार 575 समूहों का मार्केट लिंकेज किया जा चुका है
0 टिप्पणियाँ