Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पेट्रोल के दामों में आग:श्रीगंगानगर के बाद इंदाैर में पेट्रोल देश में सबसे महंगा

 प्रतीकात्मक फोटो

  • डीजल गंगानगर, जयपुर के बाद सबसे अधिक दाम पर बिका

पेट्रोल और डीजल के दाम में 28 दिन से थमी बढ़ोतरी फिर से शुरू हो गई है। इंदौर में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 92.10 और डीजल के 82.34 रुपए प्रति लीटर रहे। पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर (96.10 रु.) के बाद देश में सर्वाधिक थे।

डीजल के मामले में इंदौर गंगानगर, जयपुर के बाद तीसरे नंबर पर था। पेट्रोल के औसत दाम वैसे भी मप्र में सबसे ज्यादा है। पेट्रोल डीलर्स एसो. इंदौर के अध्यक्ष राजेंद्र बसु ने कहा कि इससे परिवहन की लागत बढ़ेगी और मांग कम होगी।

देश के पांच शहराें में पेट्रोल-डीजल के दाम

3 टैक्स वसूल रहा मप्र
इस महंगाई की प्रमुख वजह मप्र में दोनों पर सबसे ज्यादा टैक्स होना है। मप्र पेट्रोल और डीजल पर वैट, सेस और एडिशनल टैक्स मिलाकर तीन तरह के टैक्स वसूलता है, इसके चलते यह सबसे महंगे पेट्रोल वाला राज्य है और डीजल में दूसरे नंबर पर है।

गुजरात में सबसे सस्ता
पेट्रोल है और वहां पर औसत भाव केवल 81 रुपए 47 पैसे प्रति लीटर है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ