Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केन्द्रीय पुस्तकालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

        शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय को नेशनल लाइब्रेरी मिशन योजनान्तर्गत मॉडल लाइब्रेरी बनाने के लिये संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक संभागायुक्त कार्यालय के सभागार में शुक्रवार 8 जनवरी  को आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानीउपायुक्त राजस्व श्रीमती सपना पंकज सोलंकी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नेशनल लाइब्रेरी मिशन योजनान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। समिति ने सर्व सहमति से निर्णय लिया की कोरोना महामारी के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पुस्तकालय सेवा प्रारंभ करनेदैनिक अखबार एवं पत्र-पत्रिकाएं बुलाने की अनुमति दी जाये। पुस्तकालय में पुस्तक खरीदने और पाठकों से अनुशंसा प्राप्त करने हेतु एक सुझाव पेटी रखी गई थीजिसे आज संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने खोला। उन्होंने प्राप्त सुझावों की अनुशंसा के आधार पर पुस्तकें क्रय किये जाने के निर्देश दिये।   

*पाठकों के रूझान को बढ़ाने के लिये कम किया गया सदस्यता शुल्क*

      विशेष अध्ययन कक्ष में उपलब्ध स्थान का 50 प्रतिशत छात्रों को बैठकर अध्ययन करने की अनुमति दी गई। वर्तमान मासिक शुल्क को 200 रूपये के स्थान पर कम करके 100 रूपये किया गया। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अध्यनरत छात्रों के लिए निःशुल्क मॉक टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी। लाइब्रेरी में पंजीकृत छात्रों में से यदि कोई छात्र पी.एस.सी. अथवा यू.पी. एस. सी.परीक्षा में चयनित होता है तो उसे 10 हजार रूपये का नकद पुरुस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। पुस्तकालय परिसर में पाठक अधिक समय तक बैठकर अध्ययन कर सकें इसके लिये एक व्यवस्थित केफेटेरिया भी खोला जायेगा। प्रीतमलाल दुआ सभागृह में भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिये उपलब्ध क्षमता का 50 प्रतिशत बैठक के आधार पर स्वीकृति दी जा सकेगी। सभागारकलावीथिका एवं प्रदर्शनी हाल की वर्तमान दरों को लगभग 25 प्रतिशत कम किया गया है। शुल्क की दरों में छूट केवल कोरोना काल तक के लिए होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ