पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
सुश्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से पूरे देश के नागरिकों ने एकजुट होकर मुकाबला किया है। भारत के नागरिकों ने यह दिखा दिया है कि हर बाधा को दूर कर वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र को उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर करने में सक्रिय भागीदारी करेंगे। हम सभी आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने के लिये कृत-संकल्पित होकर कार्य करेंगे और तिरंगे का मान बढ़ायेंगे।
0 टिप्पणियाँ