जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को एमवाय हॉस्पिटल पहुंचकर वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्र में चल रही तैयारियों का अवलोकन किया तथा टीकाकरण से संबंधित प्रोटोकाल के पालन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान उनके साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित और एमवाय हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 16 जनवरी से किया जा रहा है। इसके लिये शहर के पांच शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों का चयन किया गया है, जिसमें एमवाय हॉस्पिटल भी शामिल है। टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ सेवा प्रदाताओं को कोविड वैक्सीन का डोज दिया जायेगा। अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
0 टिप्पणियाँ