अंगदान और देहदान में सबसे आगे चल रहे इंदौर से सोटो (स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन) सेंटर को भोपाल शिफ्ट किए जाने के मामले में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शासन को पत्र भेजा है। इसमें इंदौर में किए जा रहे कामों के साथ ही पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी व अन्य गैर सरकारी संगठनों की ओर से आई मांग की जानकारी दी है।
पत्र में कहा है कि सभी जनप्रतिनिधियों, एनजीओ ने सोटो सेंटर को इंदौर में ही बनाए रखने की मांग की है। इंदौर में अंगदान को लेकर देश में सबसे ज्यादा काम हो रहे हैं। ऐसे में निवेदन है कि सोटो को भोपाल शिफ्ट करने के फैसले पर एक बार फिर शासन पुनर्विचार करे और इस संबंध में शासन का जो फैसला होगा, उस पर अमल किया जाएगा।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने पत्र लिखे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इंदौर में अंगदान पर सबसे ज्यादा काम हुए हैं और सभी जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया था, इसलिए ज्ञापन के साथ पत्र को शासन के पास अग्रिम निर्णय के लिए भेजा है।
0 टिप्पणियाँ