Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट, सांसद श्री लालवानी, कमिश्नर डॉ. शर्मा, कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित रहकर टीका लगवाने वालों का हौसला बढ़ाया

 *देश के सबसे बड़े और ऐतिहासिक अभियान के तहत इंदौर जिले में भी शुरू हुआ उत्साह और उमंग भरे माहौल के साथ कोरोना टीकाकरण

      कोरोना से आमजन को सुरक्षित करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नईदिल्ली से बटन दबाने के साथ ही पूरे देश के जिलों के साथ इंदौर जिले में भी देश के सबसे बड़े और ऐतिहासिक अभियान की शुरूआत हुई। इंदौर जिले में इस अभियान के अंतर्गत आज 5 टीकाकरण केन्द्रों पर 500 फ्रंट कोरोना वारियर्स को टीका लगाकर कोरोना से सुरक्षित किया गया। जिले में पहला टीका सफाईकर्मी श्रीमती आशा पंवार को लगाया गया। मुख्य कार्यक्रम जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में एम.वाय. अस्पताल के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री शंकर लालवानीविधायक श्री महेन्द्र हार्डियापूर्व विधायक डॉ.राजेश सोनकरसंभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्माकलेक्टर श्री मनीष सिंहश्री गौरव रणदीवे भी विशेष रूप से मौजूद थे। इन आतिथियों ने टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शुभकामनाएँ दीं और उनका हौसला बढ़ाया।

      इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह कारगर और सुरक्षित है। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आम नागरिक अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। वह किसी भी भ्रम में नहीं पड़ें। यह टीकाकरण अभियान समाज को नई सुरक्षा प्रदान करेगा और कोरोना से विजय दिलायेगा। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के पहल पर यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा और सफल अभियान होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे टीका अवश्य लगवायें। एम.वाय.अस्पताल सभागृह में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाने के लिये विशेष व्यवस्थायें की गयी। जैसे ही प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बटन दबाकर वर्चुअल रूप से अभियान की शुरुआत की गयीवैसे ही इंदौर जिले में भी अभियान शुरू हो गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनके उद्बोधन के पश्चात सबसे पहला टीका श्रीमती आशा पंवार को लगाया गया। इसके पश्चात कोरोनो मरीजों की सेवा में विशेष योगदान देने वाले वार्ड बॉय शिव कुमार शिंदे,विनोद शिंदे तथा संतोष श्रीवास को भी टीका लगाया गया। इसके पश्चात एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षितसंयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरियाप्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गड़रियाइंदौर जिले में कोरोना व्यवस्था के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकारसिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा आदि को लगाया गया। एम.वाय.एच. टीकाकरण केन्द्र पर आज 100 स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सकों को टीके लगाये गये।

      इसके अलावा टीकाकरण के लिये बनाये गये चार अन्य केन्द्रों बॉम्बे हॉस्पिटलराजश्री अपोलोअरविन्दो हॉस्पिटल तथा ईएसआई अस्पताल में भी टीकाकरण किया गया। इन केन्द्रों पर भी आज लगभग 100-100 टीके लगाये गये। राजश्री अपोलो अस्पताल में सफाईकर्मी सुनील सुनहरेअरविंदो कॉलेज में सफाईकर्मी सीमा डागर को सबसे पहले टीका लगाया गया। बॉम्बे हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी पंकज वर्मा को सर्वप्रथम टीका लगा। इस अस्पताल में डॉ. भरत अग्रवाल और डॉ. दिलीप चौहान का टीकाकरण भी हुआ। ईएसआई अस्पताल में डॉ. अभय विराम तथा बाबूलाल रायकवार को प्रथम टीका लगाया गया।

      कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर में एमवायएच सहित 5 अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक अस्पताल में एक दिन में 100 हैल्थ वर्कर्स को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। अभी तक कोविन ऐप पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना पंजीयन करा लिया है। आने वाले समय में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जायेगी। टीकाकरण के लिये इंदौर में निर्वाचन की तरह सुदृढ़ व्यवस्थायें की गयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ