Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रकृति को मिली सांसें:इंसानी दखल कम रहा तो प्राकृतिक स्थल जी उठे..

 

  • कोरोना के कारण सुनसान पड़ी लेक की यह तस्वीर किसी पोर्ट्रेट की तरह दिख रही है।

बीते साल ने प्रकृति को भी एकांत में चंद लम्हे बिताने का मौका दिया, वरना तो इंसानी दखल से अछूती कोई जगह नहीं बची है। वैक्सीन के कारण अब दुनिया धीरे-धीरे खुल रही है। पर्यटकों की दोबारा आमद शुरू हो रही है, लेकिन इस बार अहसास थोड़ा अलग है। शायद इंसान अब पर्यावरण की कद्र करना सीख रहे हैं! द न्यूयॉर्क टाइम्स के फोटोग्राफर्स ने दुनिया की चुनिंदा जगहों को अपने कैमरे में कैद किया। दुनिया की कम देखी गई जगहों पर फोटोग्राफर्स दोबारा गए और बीते महीनों में आए इस अंतर को महसूस किया। कनाडा के शहर सडबरी में लेक होरतोनिया पर आम दिनों में अच्छी खासी संख्या में पर्यटक समय बिताने आते हैं, लेकिन कोरोना के कारण सुनसान पड़ी लेक की यह तस्वीर किसी पोर्ट्रेट की तरह दिख रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ