- कनाडा के चार शहरों में 4 हजार दुकानदार इस नई वेबसाइट के जरिए व्यापार बढ़ा रहे हैं
नवंबर के आखिरी दिनों में जब कनाडा में दूसरे लॉकडाउन की चर्चा हो रही थी, तब विंटेज कपड़ों का स्टोर चलाने वाली अली हेबरस्त्रो की एक दोस्त ने अपने जैसे दूसरे दुकानदारों की सूची बनाई। ऐसे दुकानदार जो स्टोर्स नहीं खोल सकते थे, लेकिन कार से डिलीवरी (कर्बसाइड डिलीवरी) कर रहे थे। इस बीच 27 साल की अली हेबरस्त्रो के मन में सवाल कौंधा कि जब उनकी मित्र और उन जैसे हजारों छोटे व्यापारी मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं, तो एमेजॉन, वालमार्ट और कॉस्टको जैसे स्टोर कैसे बढ़ रहे हैं। हेबरस्त्रो के मन में एक विचार आया और उन्होंने टोरंटो में स्वतंत्र रूप से व्यापार करने वाले लोगों की सूची बनाई। उन्होंने 3 डॉलर में ‘नॉट एमेजॉन डॉट कॉम’ नाम का यूआरएल एड्रेस खरीदा और स्थानीय दुकानदारों की मदद करने का काम शुरू कर दिया। कनाडा में सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के बाद 40% छोटे बिजनेस ठप हो गए, 20% किराया नहीं दे पाए। हेबरस्त्रो ने बताया कि इस दौरान एमेजॉन जैसे बड़े खिलाड़ियों ने छोटे बिजनेस को बहुत पीछे कर दिया। द ग्रीन जार नाम से स्टोर चलाने वाली टेनिस और मारिया बंूदी ने बताया कि वह कम से कम मुनाफा लेकर अपने लोगों के बीच व्यापार करना चाहती हैं। नॉट एमेजॉन से जुड़ने के बाद उनका बिजनेस 500% बढ़ गया है।
4 हजार व्यापारी जुड़े
टोरंटो के 160 दुकादारों से शुरू हुई हेबरस्त्रो की पहल की चर्चा अब पूरे कनाडा में हो रही है। वैनकूवर, कैलगेरी, हैलीफेक्स शहरों के 4 हजार व्यापारी नॉट एमेजॉन से जुड़ गए हैं। दुकानदार व्यापार की तस्वीरें वेबसाइट पर डाल रहे हैं। कर्बसाइड डिलीवरी के जरिए व्यापार बढ़ा रहे हैं। हेबरस्त्रो अब पूरे कनाडा में प्रचार की योजना बना रही हैं।
0 टिप्पणियाँ