Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त

            कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी के द्वारा दिये निर्देशानुसार गत एक जनवरी को कंट्रोलर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव कुमार द्विवेदी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतोष सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में काछी मोहल्ला आबकारी वृत की प्रभारी और आबकारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर कुलकर्णी के भट्ठे के पास दबिश देकर तलाशी लेते हुए घर में छिपे आदतन अपराधी धीरज भदौरिया उर्फ धीरू पिता हर विलास भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से 112.5 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब जब्त की गईजिसकी कीमत 46 हजार 875 रुपए आंकी गई। मदिरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आबकारी और पुलिस के थानों में शराब की तस्करी एवं अवैध बिक्री के अपराध पंजीबद्ध हैं। कार्रवाई में काछी मोहल्ला सर्किल प्रभारी मीरा सिंह के साथ मुख्य आरक्षक बद्री सिंह जामराआरक्षक विजय सूर्या और निशा शेखावत का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ