नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 11 जनवरी को इंदौर संभाग के खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थित इन्दिरा सागर जलाशय में 600 मेगावॉट क्षमता के सोलर फ्लोटिंग पॉवर प्लांट के लिये प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करेंगे। श्री डंग निरीक्षण के बाद परियोजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों, एनवीडीए, वन, मत्स्यपालन, पर्यावरण विभाग एनएचसीडीसी पॉवर ग्रिड कारपोरेशन, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
विश्व का यह सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर बांध पर बनने जा रहा है। प्रोजेक्ट का अनुमानित निवेश तीन हजार करोड़ रूपये है। इंटरनेशनल फाइनेंस कार्पोरेशन, वर्ल्ड बैंक और पॉवर ग्रिड ने परियोजना विकास में सहयोग के लिये सैद्धांतिक सहमति दे दी है। परियोजना का प्राथमिक साध्यता अध्ययन विश्व बैंक के सहयोग से पूरा हो गया है। परियोजना से वर्ष 2022-23 तक विद्युत उत्पादन मिलने की संभावना है। इसी माह पॉवर ग्रिड द्वारा परियोजना क्षेत्र से खंडवा सब-स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाईन रूट सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा। परियोजना क्षेत्र के पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव संबंधी अध्ययन के लिये भी निविदा जारी की जा रही है। मध्यप्रदेश पॉवर मेनेजमेंट कंपनी द्वारा परियोजना से 400 मेगावॉट विद्युत क्रय किये जाने के लिये सहमति दी जा चुकी है।
0 टिप्पणियाँ