Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत महामंडलेश्वर चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा विश्व हिंदू परिषद को समर्पित की निधि राशि

इंदौर 21 जनवरी ! राम मंदिर राष्ट्रमंदिर के रूप में पूरी दुनिया को दिशा प्रदान करने का कार्य करेगा।हिन्दू परिवारों के बलिदान के पश्चात आज की वर्तमान पीढ़ी को यह सौभाग्य मिल रहा है कि वे अपनी आँखों के सामने भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं।प्रभु श्रीराम ने पुरे देश में राष्ट्रीय एकता को स्थापित किया है,आज हम सभी रामभक्तों का कर्त्तव्य है कि हम सभी अपनी निधि को निर्मित होने जा रहे भव्य मंदिर निर्माण में समर्पित करें. उक्त उद्गगार विद्याधाम पीठ के महामंडलेश्वर पूज्य चिन्मयानन्द सरस्वती ने सभी कार्यकर्ताओं को आशीष देते हुए व्यक्त किये।महाराज जी द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत को दो लाख ग्यारह हजार की राशी का चेक प्रान्त संगठन मंत्री नंददास जी डंडोतिया, प्रान्त प्रचार प्रमुख प्रदीप जी गोयल, सह मंत्री दिलीप जी जैन को दिया गया।इस अवसर पर  मुकेश जैन,अजय महेश्वरी,कमल अग्रवाल, प्रमोद मीठा भी उपस्थित थे।ट्रस्ट की ओर से महामंत्री पूनमचंद अग्रवाल, मंत्री पंडित दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र महाजन  द्वारा संगठन के सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।*

 *🙏प्रदीप गोयल*

*प्रांत प्रचार प्रमुख* 

*विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ