Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सक्रांति पर पतंगें बिजली लाइनों से दूर उड़ाने की अपील

        बिजली कंपनी ने मकर सक्रांति पर पतंगें बिजली की लाइनोंट्रांसफार्मरोंपोल से दूर उड़ाने की अपील की है। इससे लाइनों एवं आमजन को नुकसान हो सकता है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि लाइनों पर पतंगें एवं धागों के कारण फाल्ट होने से न केवल विद्युत प्रवाह अवरूद्ध हो जाता हैबल्कि हादसा होने का भी अंदेशा होता है। श्री तोमर ने बताया कि धागे एवं पतंगों में प्रयुक्त होने वाली बांस की कीमची दोनों ही लाइनों के लिए खतरा होती हैइसलिए पतंगबाजी लाइनोंपोलट्रांसफार्मर से दूर की जाएताकि खुशी के त्योहार को उमंग के साथ मनाया जा सके। बिजली कंपनी ने इसी तरह गिल्ली डंडे का खेल भी लाइनोंडीपी से दूर खेलने का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ