महाराष्ट्र में एक ओर शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) मिलकर सरकार चला रहे हैं, वहीं जमीन पर उनके कार्यकर्ता भिड़ते हुए नजर आए। घटना मंगलवार शाम की है, लेकिन इसका वीडियो आज सामने आया है। इसमें कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियों को फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।
घटना भिवंडी तालुका के निम्बवाली गांव की है। यहां जल्द होने जा रहे ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर मंगलवार को शिवसेना और एनसीपी के उम्मीदवार नामांकन भरने गए थे। निम्बवाली ग्राम पंचायत चुनाव में एनसीपी के तालुका अध्यक्ष गणेश गुलवी और शिवसेना के प्रवीण गुलावी के बीच सीधी टक्कर है।
बैनर्स लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
चुनाव प्रचार को लेकर एक दिन पहले गणेश गुलवी की ओर से प्रवीण गुलावी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। कंप्लेंट में कहा गया था कि गणेश गुलवी ने आचारसंहिता का उल्लंघन करते हुए पूरे गांव को पोस्टर्स से पाट दिया है। इसी बात से दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ और नामांकन के दौरान हुई बहस मारपीट में बदल गई।
आयोग की ओर से भी दर्ज करवाया गया केस
इस मामले को लेकर गणेश गुलवी की ओर से शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. सुनील भालेराव ने भी दोनों पक्षों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज करवाया है।
0 टिप्पणियाँ