मंगलवार सुबह 7.30 बजे के आसपास बाणसागर डैम की नहर में बस गिरने के बाद लोगों की भीड़ लग गई।
मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के सीधी जिले में 32 सीटर बस 22 फीट गहरी नहर में समा गई। बस के नहर में गिरने के बाद ड्राइवर समेत सात लोग ही सकुशल बाहर आ सके। बाद में एक-एक कर नहर से निकाले गए शवों की कतार लग गई। रोते-बिलखते परिजन अपनों की तलाश करते रहे। दोपहर करीब 4 बजे तक 43 शव निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
0 टिप्पणियाँ