काेदरिया में रविवार काे माधवबाग मल्टीडिसिप्लिनरी कार्डियाक केअर अस्पताल व काेदरिया पंचायत द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। काेदरिया सरपंच अनुराधा जाेशी ने बताया कि सुबह 11 बजे से शुरू हुए शिविर में 100 लाेगाें की मधुमेहख उच्च रक्तचाप, ईसीजी जैसी विभिन्न जांचें निशुल्क की गई। इस दाैरान डाॅ. स्वाति शिंदे, डाॅ. विनायक तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, इमरान खान, ज्याेति कराेसिया ने मरीजाें की जांच की।
0 टिप्पणियाँ