Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी आज टॉय फेयर का उद्घाटन करेंगे, 1000 से ज्यादा एग्जिबिटर खिलौने पेश करेंगे

इंडिया टॉय फेयर 2 मार्च तक चलेगा। इसका मकसद खिलौना कारोबार से जुड़े खरीददारों, विक्रेताओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों और डिजाइनरों को एक मंच पर लाना है। (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए देश के पहले ‘इंडिया टॉय फेयर 2021’ का उद्घाटन करेंगे। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत यह मेला लगाया जा रहा है। अगस्‍त 2020 में मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलौने न सिर्फ बच्चों की क्रियाशीलता बढ़ाते हैं, बल्कि महत्‍वाकांक्षाओं को पंख भी लगाते हैं।

खिलौना निर्माताओं को एक ही मंच पर आ सकें
यह मेला 2 मार्च 2021 तक चलेगा। इसका मकसद खिलौना कारोबार से जुड़े खरीददारों, विक्रेताओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों और डिजाइनरों को एक मंच पर लाना है। इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए सरकार और उद्योग इस बात पर मंथन करेंगे कि खिलौना निर्माण और आउटसोर्सिंग का अगला ग्लोबल हब बनाया जाए।

भारतीय बाजार में 90% चीनी खिलौने
करीब एक साल पहले खराब गुणवत्ता वाले खिलौनों से भारत के खिलौना बाजार पर असर पड़ रहा था। दुनिया के खिलौना बाजार में भारत की हिस्सेदारी 1% से कम है। वहीं, चीन 65-70% पर काबिज है। देश के खिलौना बाजार में चीन की हिस्सेदारी 90% से ज्यादा है। statista.com के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में खिलौना बाजार 6.64 लाख करोड़ रुपए का है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ