- इनमें 75 फीसदी वे मरीज हैं, जिनमें कोरोना के गंभीर लक्षण थे
पिछले साल अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के चार दिन पहले लिए गए सैंपल की सीरो सर्वे रिपोर्ट शनिवार रात जारी की गई। इनमें 75 फीसदी वे मरीज हैं, जिनमें कोरोना के गंभीर लक्षण थे।
कुल 103 में से 44 मरीजों का एंटी बॉडी सैंपल पॉजिटिव रहा, जबकि 59 में एंटी बॉडी नहीं बन पाई। यानी 42.71% मरीज़ों में एंटी बॉडी बनी। इस बीच शनिवार को शहर में 165 नए संक्रमित मिले। अब तक कुल 59617 मरीज हो चुके हैं। इनमें से 57730 पूरी तरह ठीक हो गए हैं। कुल मौत का आंकड़ा 933 है।
सीरो सर्वे के लिए पिछले साल अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन कैटेगिरी के मरीजों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से सामान्य यानी न्यूनतम लक्षण वाले 12 मरीजों में से 3 की एंटी बॉडी बनी। जबकि मॉडरेट लक्षण वाले 19 में से 8 की एंटी बॉडी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं गंभीर लक्षण वाले 72 में से 33 मरीज़ों में एंटी बॉडी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। यानी कुल पॉजिटव रिपोर्ट का 75 फीसदी गंभीर मरीज का रहा।
0 टिप्पणियाँ