रेलवे महू-रतलाम-महू (09347-09348) के बीच डेमू ट्रेन शनिवार से फिर शुरू करेगा। वहीं दूसरी डेमू ट्रेन रतलाम-भीलवाड़ा के बीच चलेगी। यात्री 10 दिन पहले तक का रिजर्वेशन करवा सकेंगे। रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार डेमू ट्रेन में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) 10 दिन का रहेगा।
ये है ट्रेन के आने और जाने का शेड्यूल
रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार डेमू ट्रेन रतलाम से सुबह 10 बजे रवाना होगी। दोपहर 12.40 बजे इंदौर आकर 12.50 बजे महू रवाना होगी। दोपहर 1.50 बजे महू पहुंचेगी। वहीं, महू से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर 3 बजे इंदौर आएगी। यहां से 3.05 बजे रवाना होगी और शाम 6.05 बजे रतलाम पहुंचेगी।
0 टिप्पणियाँ