शहर में कलेक्टर के निर्देश के बाद भी पब एंड बार देेर रात तक चल रहे हैं। शनिवार को विजय नगर में रात 12 बजे बाद भी पब चलने की सूचना मिली तो पुलिस ने जाकर बंद करवाए। हालांकि किसी पब संचालक के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है।
वहीं सूचना पर आबकारी दल भी पहुंचा, लेकिन अफसरों ने खुद की लाज बचाने के लिए देर रात तक पबों के संचालन की बात से इनकार कर दिया। विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि इलाके में कई पब एंड बार हैं जो 11 बजे बंद हो जाते हैं, लेकिन कुछ पबों की पार्किंग व बाहर की खाली स्पेस में युवा प्रेमी जोड़े व दोस्तों के ग्रुप खड़े होकर बतियाते हैं। देर रात तक पबों के बाहर भीड़ होने पर पबों के खुले होने की सूचना पर हमारी टीम पहुंची थी, लेकिन हमें कोई पब चालू नहीं मिला। बाहर खड़े युवाओं के झुंड को हमारी बीट के जवानों ने चलता कर दिया था। जबकि सूत्रों की मानें तो शनिवार होने से विजय नगर के ड्रिंकिंग एक्सचेंज, शो-आफ और टीक टेक टो पब में 12 बजे के बाद भी पार्टी जारी थी।
हम राउंड पर थे, अनियमितताएं नहीं मिली : आबकारी एसआई
आबकारी एसआई राम टेके का कहना है कि शहर में 11 बजे पबों के बंद होने के निर्देश हैं। शनिवार को विजय नगर इलाके में कुछ पबों के खुले होने की सूचना आई थी। लेकिन उपरोक्त जिन पबों में देर रात पार्टी होने की बात आई है उनमें 11.45 पर ही पार्टी बंद कर दी थी। शनिवार होने से कुछ समय पब अतिरिक्त संचालित थे जिन्हें राउंड पर जाकर हमने बंद करवाया। कहीं कोई अनिमितताएं नहीं थी।
0 टिप्पणियाँ