Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिग बॉस 14-FINALE:रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस सीजन 14 की विनर, सलमान बोले- अच्छा लगा ट्रॉफी से पहले घरवालों की ओर दौड़ीं

 

बिग बॉस सीजन 14 की विनर बनने के बाद ट्रॉफी के साथ रूबीना दिलैक। उनके साथ फाइनल तक पहुंचे राहुल वैद्य शो के रनर अप रहे।
  • 22 सदस्यों के साथ 3 अक्टूबर को शुरू हुआ था बिग बॉस-14 का सफर, 117 एपिसोड टेलीकास्ट हुए

रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विनर बन गई हैं। 140 दिन तक चली तीखी बहसों, लड़ाइयों और ड्रामे के बाद रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत फाइनल में पहुंचे थे। राखी ने ऑप्शन में दिए गए 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। वहीं अली गोनी को सबसे कम वोट मिले, इसलिए वे शो से बाहर हो गए। आखिरी एलीमिनेशन में निक्की तंबोली बाहर हुईं।

बिग बॉस 14 फिनाले में खास

  • सलमान खान ने सीजन 14 का री-कैप दिखाया। इसमें घर में की गई लड़ाई और तोड़फोड़ के साथ विवादित बयानों को दिखाया गया।
  • माधुरी दीक्षित ने अपने ही अंदाज में शो के फाइनलिस्ट की जर्नी और उनकी विशेषताओं से इंट्रोड्यूस करवाया।
  • फाइनलिस्ट में शुमार राखी सावंत ने परदेसिया, जूली के अलावा उनके वायरल हुए डायलाॅग ये सांडुणी थी पर डांस किया।
  • शो पर धर्मेंद्र ने भी मैं जट यमला पगला दीवाना गाने पर एंट्री ली। उन्होंने शोले का सीन रीक्रिएट किया। सलमान ने गब्बर और राखी ने बसंती का किरदार निभाया।
  • शो में पहुंचे धर्मेंद्र ने रुबीना-अभिनव के तलाक के प्लान की बात सुनकर उन्हें रुबीना से हमेशा प्यार करने की सलाह दी।
  • टॉप 2 फाइनलिस्ट रुबीना और राहुल ने बिग बॉस हाउस की लाइट्स ऑफ कर शो के इस सीजन में बने घर को अलविदा कहा।

  • हाय गर्मी सॉन्ग का सिग्नेचर स्टेप करते सलमान खान ओर नौरा फतेही।

    5 सीजन पहले बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली नौरा फतेही ने अपने हिट डांस नंबर्स पर परफॉर्मेंन्स दी। जिनमें साकी, हाय गर्मी जैसे गाने शामिल थे। सलमान ने उनके साथ साकी-साकी सॉन्ग पर परफॉर्म किया। वे एक और परफॉरमेंस में डांस मूव दिखाते-दिखाते सीढ़ियों से नीचे आ गए।

    निक्की भी चाहती थीं 14 लाख लेकर बाहर होना
    फिनाले के दौरान सलमान ने राखी को रितेश से मिलवाया। हालांकि, वे राखी के पति नहीं, बल्कि एक्टर रितेश देशमुख थे। रितेश बिग बॉस हाउस में टास्क लेकर गए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ऑप्शन दिया 14 लाख रुपए ले जाने का। 10 सेकंड की टाइम लिमिट में राखी और निक्की ने बजर दबाया। पहले बजर राखी ने दबाया था इसलिए उन्हें 14 लाख दिए गए। इसके बाद वे विनर की रेस से बाहर हो गईं।

    राखी सावंत शो के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी प्रतिभागी थीं। दिसंबर 2020 में वो इस शो में चैलेंजर के तौर पर आई थीं।

    शो डांस दीवाने का ऐलान
    सलमान ने शो में माधुरी दीक्षित से वीडियो कॉल पर बात की। जहां माधुरी ने अपने अपकमिंग डांस रियलिटी शो डांस दीवाने का ऐलान किया। शो के जज धर्मेंन्द्र येलांडे और तुषार भी शो पर कुछ कंटेस्टेंट के साथ पहुंचे। यह शो कलर्स पर बिग बॉस के टाइम स्लॉट पर ही आएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ