- सवार छह में से पांच युवकों की मौत
सोमवार रात 1.45 बजे निरंजनपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार छह में से पांच युवकों की मौत हो गई। एक युवक को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची लसूड़िया पुलिस ने कार में फंसे चार युवकों के शव गेट काटकर बाहर निकाले।पुलिस के अनुसार कार देवास से इंदौर की तरफ आ रही थी। निरंजनपुर चौराहे से आगे सड़क किनारे खड़े डंपर में कार जा घुसी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिछले हिस्से में घुसते ही डंपर की स्टेपनी का हिस्सा टूट गया और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। कार में सवार छह में से चार युवकों के सिर, हाथ और धड़ तक अलग हो गए। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया।
नशे में थे युवक
बताया जा रहा है युवकों की उम्र 22 से 28 साल के बीच है। सभी नशे में धुत थे। दो की पहचान ऋषि पवार (भाग्यश्री नगर) व सुमित यादव (मालवीय नगर) के रूप में हुई है
0 टिप्पणियाँ