सहकारिता विभाग द्वारा पंजीयत 15 सहकारी संस्थाओं के परिसमापन की कार्रवाई की जा रही है। परिसमापन में आई उक्त संस्थाओं के लिये परिसमापक की नियुक्ति की गई है।
सहकारिता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 संस्थाओं के परिसमापन के लिये वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री आनंद खत्री (मो. 98275-27160) तथा तीन संस्थाओं के लिये वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री बी.एल. मेहर (मो. 94250-48362) को परिसमापक बनाया गया है। परिसमापन की जा रही संस्थाओं के संबंध में अगर किसी का लेन-देन हो अथवा दावे-आपत्ति हो, तो उक्त अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ