*जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न*
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल रूप से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ रूपये के हितलाभ का वितरण किया। इस अवसर पर इंदौर में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में इंदौर जिले के 14 हजार 957 किसानों के खाते में लगभग 3 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है। यह विकास की सबसे बड़ी धुरी है। किसानों का सम्मान हमारा फर्ज है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के सम्मान के लिये प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये की सम्मान निधि देने की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इसका विस्तार करते हुये 4 हजार रूपये और राज्य शासन की तरफ से देने का निर्णय लिया है। अब किसानों को प्रतिवर्ष दस हजार रूपये की सम्मान निधि मिलेगी। किसानों को राज्य शासन द्वारा शून्य प्रतिशत पर कृषि ऋण दिया जा रहा है। किसानों के कल्याण के लिये हम कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों की सहायता एवं कल्याण के लिये सम्बल योजना पुन: शुरू की गयी। इसके अच्छे एवं सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। किसानों का समग्र कल्याण तथा क्षेत्र का विकास हमारा संकल्प है। युवाओं को रोजगार देने के लिये भी कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। शासन ने 1975 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है। जिले में अभी तक 50 हजार किसानों का पंजीयन हो चुका है। किसानों को समय पर उनकी मांग के अनुसार खाद, बीज सहित अन्य कृषि आदान गुणवत्ता वाले प्रदाय किये जायेंगे। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में श्री सिलावट ने रविदास जयंती पर संत श्री रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चन्द्र, उप संचालक कृषि श्री एस.एस.राजपूत, इंदौर प्रीमियर कॉऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.खरे सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
इस अवसर पर दमोह में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का प्रसारण भी दिखाया गया। दमोह में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद श्री बी.डी.शर्मा, पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्रीजी ने दामोह में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्रीजी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 400 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की
0 टिप्पणियाँ