Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जलगांव के किंगांव के पास मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा; 16 की मौत, इनमें बच्चे और महिलाएं भी

महाराष्ट्र के जलगांव में रविवार रात करीब एक बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां किंगांव के पास एक ट्रक पलट गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रक में पपीता भरा था और 21 मजदूर भी इसमें बैठे थे। इनमें से 16 की मौत हो गई। 5 घायल हैं। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, किंगांव के पास अंकलेश्वर-बुरहानपुर स्टेट हाइवे पर हादसा हुआ। एक मोड़ पर ट्रक की स्टेयरिंग की रॉड टूट गई। इसके बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक पलटने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को क्रेन के जरिए सीधा किया। तब तक कई मजदूरों की जान जा चुकी थी।

16 मृतकों में 15 की पहचान हुई
हादसे में मरने वाले 16 में से 15 लोगों की पहचान हो पाई है। इनमें शेख हुसैन शेख (30), सरफराज कसम तंणावी (32), नरेंद्र वमन बाग (25), दिगंबर माधव (55), दिलदार हुसैन तंणावी (20), संदीप युवराज भारेराव (27), अशोक जगन (40), दुराबाई संदीप भारेराव (20), गणेश रमेश मोरे (5), शारदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक बाग (3), संगीता अशोक बाग (35), समनबाई इंगले (24), कामाबाई रमेश मोरे (45) और सबनुर हुसैन तंडावी (53) शामिल हैं।

रविवार को ही आंध्र के कुर्नूल में हादसा हुआ, 14 की जान गई
आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में भी रविवार सुबह बस-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा कुर्नूल से 25 किलोमीटर दूर वेलदुरी मंडल के मदारपुर गांव के पास सुबह साढ़े 3 से 4 बजे के आसपास हुआ था। मरने वालों में 8 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। बस चित्तूर जिले से राजस्थान के अजमेर जा रही थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ