Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शेयर बाजार:इंदौर के निवेशकों ने कमाए 1800 करोड़, रोज की कमाई डेढ़ से बढ़कर ढाई हजार हुई

 

  • सेंसेक्स 50 हजार पार शहर में भी मन रहा जश्न

शेयर बाजार की तेजी ने निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। सेंसेक्स के 50 हजार पार होने के चलते इंदौर के 1 लाख 60 हजार निवेशकों के पास मौजूद शेयरों की कीमत में 1800 करोड़ तक का इजाफा हुआ है। लॉकडाउन के समय इंदौर के निवेशकों के पास मौजूद शेयर की कीमत ढाई से तीन हजार करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर 4 हजार 800 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। आमदनी बढ़ने का असर ये हुआ है कि शेयर बाजार में हर दिन सक्रिय ट्रेडिंग, जो पहले 80 करोड़ के करीब थी, वह सवा सौ करोड़ से ज्यादा हो गई है।

ट्रेडिंग करने वाले निवेशक पहले हर दिन औसत डेढ़ हजार रुपए कमा रहे थे, उनकी आमदनी बढ़कर औसत ढाई हजार रुपए रोज तक जा पहुंची है। इसी तरह म्यूचुअल फंड में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। म्यूचुअल फंड में पहले इंदौर के निवेशकों के करीब आठ हजार करोड़ रुपए जमा थे, लेकिन शेयर बाजार की उछाल से यह रकम बढ़कर 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। यानी चार हजार करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।

समझदार निवेश: अधिक रिटर्न के फेर में नहीं उलझे निवेशक

शेयर बाजार के जानकार तेजपाल सलूजा बताते हैं इंदौर के निवेशकों ने एक अच्छा कदम यह उठाया है कि वह छोटी कंपनियों के फेर में आकर अधिक रिटर्न लेने में नहीं उलझे हैं। ज्यादातर निवेश ब्लू चिप मानी जाने वाली बड़ी कंपनियों और मिडकैप की भरोसेमंद कंपनियों में ही हुआ है। इससे यह निवेश अधिक सुरक्षित होता है और लंबे समय में अधिक रिटर्न देता है।

म्यूचुअल फंड में भी निवेश बढ़ा
शहर में करीब 10 लाख निवेशक ऐसे थे, जो सीधे मार्केट में निवेश करने के बजाय म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना पसंद करते हैं। पहले इनकी संख्या करीब 10 लाख थी, जो अब बढ़कर 10.5 लाख हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ