Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खजराना गणेश में गिनती जारी:दानपेटियों से तीसरे दिन निकले 19 लाख 62 हजार रुपए, तीन दिन की गिनती में अब तक 66 लाख से ज्यादा रुपए निकले

 

कोरोना के बाद खोली गईं दान पेटियों से निकली राशि को गिना जा रहा है।

खजराना गणेश मंदिर में चौथे दिन शुक्रवार को भी दानपेटियों से निकली राशि की गिनती जारी रही है। गुरुवार को गिनती में 19 लाख 62 हजार रुपए निकले हैं। मुख्य पुजारी अशाेक भट्‌ट के अनुसार दानपेटियों में गिनती से 15 लाख 72 हजार रुपए के नोट और 3 लाख 90 हजार की चिल्लर निकली है। कुल 27 दानपेटियों से पूरा दान निकल चुका है। गिनती में पहले दिन 15 लाख 95 हजार रु., दूसरे दिन 30 लाख 63 हजार रु., तीसरे दिन 19 लाख 62 हजार रुपए निकले हैं।

मंदिर की दानपेटियां
मंदिर परिसर में कुल 36 दानपेटियां हैं। 13 छोटी और 23 बड़ी हैं। सभी पेटियां खोली जा चुकी हैं। तीन दिनों से चल रही है नोटों की गिनती में अब तक कुल 66.21 लाख रुपए निकले है। नोटों के अतिरिक्त सोने-चांदी के गहने, विदेशी मुद्रा एवं चिल्लर भी निकली है।

लॉकडाउन के बाद खुली पेटियां
खजराना गणेश मंदिर की पेटियों को मंगलवार को लॉकडाउन के बाद पहली बार खोला गया। पेटियों में से रुपए के साथ कई पत्र भी निकले हैं। नोट गिनने के लिए दो मशीनों का उपयोग हुआ। नोटों की गिनती मंदिर प्रबंध समिति एवं बैंक अधिकारियों द्वारा मिलकर की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ