Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ट्रैफिक में भी नंबर 1 हो इंदौर:विजय नगर थाने के बगल में सर्विस लेन पर खाने की टेबलें; ग्राहकों की गाड़ियां रोड पर, फिर भी नहीं दिखतीं

 

  • ट्रैफिक डीएसपी- कार्रवाई करते हैं, लोग फिर लगा जाते हैं गाड़ियां

पार्किंग में तब्दील हो चुकी सर्विस रोड मॉल्स, रेस्त्रां, दुकान संचालकों और ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी का नतीजा है। मॉल्स और रेस्त्रां संचालक अपनी खुद की पार्किंग में जगह होने के बाद भी सर्विस रोड पर ही गाड़ियां खड़ी करवाते हैं। ट्रैफिक पुलिस का काम अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जब्त करना या फिर चालानी कार्रवाई कर उन्हें सर्विस रोड से हटाना है, लेकिन पुलिस भी इस ओर ध्यान नहीं देती। इसके चलते सर्विस रोड का पूरा दबाव मुख्य सड़क पर आ जाता है।

ऑर्बिट मॉल : निजी गार्ड भी नहीं रोकते सर्विस रोड पर वाहन खड़े करने वालों को
विजय नगर क्षेत्र स्थित ऑर्बिट मॉल के सामने सर्विस लेन पर ही पार्किंग होती है जबकि बेसमेंट में बनी मॉल की पार्किंग खाली रहती है। गार्ड बाहर मौजूद रहते हैं लेकिन वे गाड़ी लगाने वाले किसी भी शख्स को रोकते नहीं। बिल्डर द्वारा मॉल की सभी दुकानें बेचने के बाद यहां का मेंटेनेंस ऑर्बिट मॉल सेवा प्रदत्त सहकारी संस्था के पास है। संस्था के 150 सदस्य और 11 पदाधिकारी हैं, लेकिन किसी ने भी सर्विस लेन के हाल सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए।

दस मिनट काम है, बोलकर गाड़ी खड़ी कर जाते हैं लोग : मेंटेनेंस अधिकारी
मॉल का मेंटेनेंस देखने वाले जीएल शर्मा ने कहा हमने गार्ड नियुक्त किए हैं, लेकिन लोग उनके साथ मनमानी करते हैं। हर व्यक्ति दस मिनट का काम का बोलकर गाड़ी लगाकर चला जाता है। अब तो आसपास की बिल्डिंग में जाने वाले लोग भी यहीं गाड़ी लगाते हैं। संस्था के अध्यक्ष नरेश रणधर भी स्वीकारते हैं कि गाड़ियां हटवाने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की लेकिन अब बाउंसर की नियुक्ति कर पुख्ता व्यवस्था करेंगे।

शर्मा स्वीट्स : सर्विस रोड पर खाने-पीने की टेबलें जमाई
विजय नगर चौराहे के पास ही कोने पर स्थित शर्मा स्वीट्स के सामने तो स्थिति और खराब है। यहां रेस्त्रां संचालक ने सर्विस रोड पर खाने-पीने की टेबलें लगा रखी हैं। यहां आने वाले ग्राहक अपने वाहन रोड पर ही खड़े कर देते हैं। पास में विजय नगर पुलिस थाना है, लेकिन रोड पर वाहन खड़े करने से कोई नहीं रोकता।

शर्मा स्वीट्स के संचालक राकेश शर्मा ने कहा कि बीआरटीएस की ऊंचाई पुरानी सड़क से तीन फीट ज्यादा है, इसलिए दुकान और सर्विस रोड नीचे हो गई।

कार्रवाई करते हैं, लोग फिर लगा जाते हैं गाड़ियां
शर्मा स्वीट्स और ऑर्बिट मॉल दोनों स्थानों पर कई बार हमने कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद लोग फिर से सर्विस लेन पर गाड़ी लगा जाते हैं। दोनों संस्थानों के संचालकों को सुरक्षा गार्ड की मदद से इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए पत्र लिखा है।
- उमाकांत चौधरी, डीएसपी, ट्रैफिक

जो भी ट्रैफिक बिगाड़ेगा, उस पर कार्रवाई होगी
शहर में ट्रैफिक बिगाड़ने वालों की मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। मॉल संचालक या दुकान संचालक, जो भी सर्विस लेन पर गाड़ियां लगवाते हैं, वह अलर्ट रहें अन्यथा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। चेकिंग टीम लगातार जांच करेगी।
- मनीष कपूरिया, डीआईजी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ