Header Ads Widget

Responsive Advertisement

धोखाधड़ी के केस में बॉबी को क्लीन चिट:1 साल पहले जिस सहकारिता विभाग ने केस दर्ज कराया, अब उसी ने कहा- धोखे के कोई सबूत नहीं

 

  • कमलनाथ सरकार में दर्ज 20 संस्थाओं में धोखाधड़ी के केस में बॉबी को क्लीन चिट

एक साल पहले भूमाफिया बॉबी छाबड़ा व संदीप रमानी पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप लगाने वाले सहकारिता विभाग ने दोनों को क्लीन चिट दे दी है। इस आधार पर पुलिस ने भी केस खत्म कर दिया है।

इसका खुलासा दिग्विजय भंडारी के जिला कोर्ट में लगाए निजी परिवाद पर पेश पुलिस रिपोर्ट से हुआ है। परिवाद में बॉबी पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया था। जवाब में भंवरकुआं पुलिस ने एसपी पश्चिम की अनुमति से किए गए खात्मे की रिपोर्ट पेश कर दी। उल्लेखनीय है, कमलनाथ सरकार में दिसंबर 2019 में बॉबी व संदीप पर उक्त केस दर्ज हुआ था।

बॉबी पर अब भी 14 केस
रमानी के ऑफिस से श्री राम, देवी अहिल्या, जागृति, गजानंद, सर्वानंद, गोमटेश, आदर्श, संतोषी माता, शिवाशीष, गौतम, नवभारत, क्लासिक, अवनी, सचखंड, शीतल, आकाश आदि 20 संस्थाओं के दस्तावेज जब्त हुए थे। इस मामले के बाद भी बॉबी पर 14 और केस हैं।

और जिम्मेदारों की ये सफाई; जांच जारी है, खात्मे का पता नहीं
रिपोर्ट दर्ज कराने वाले ईश्वर वर्मा कहते हैं कि संस्थाओं के दस्तावेज संदीप के कार्यालय से ही जब्त हुए थे। मेरी जानकारी में जांच अभी जारी है। सहकारिता विभाग से क्लीन चिट दी गई है, इस बारे में कुछ नहीं पता।

टीम की रिपोर्ट ही पुलिस को दी
तत्कालीन संयुक्त संचालक सहकारिता जगदीश कनोज का कहना है कि जांच प्रतिवेदन जांच दल ने भेजा। उसमें किसी सदस्य के साथ धोखाधड़ी नहीं पाई गई। मैंने वही रिपोर्ट थाने में भेजी थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ