- हाईवे से लेकर अंदरूनी सड़कों पर भी 24 घंटे संचालित हो रहे ढाबे
दो महीने में पार्टियों से लौटते समय दुर्घटना के 10 से ज्यादा मामले सामने शहर के आसपास के तमाम हाईवे और अंदरूनी सड़कों पर पहुंची। हर जगह देर रात ढाबे खुले मिले, जहां बेरोकटोक शराब परोसी जा रही थी। ज्यादातर युवा इन्हीं ठिकानों पर पहुंचते हैं।
स्थायी हल के लिए सामूहिक अभियान चलाएंगे
एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि देर रात हो रहे हादसे गंभीर समस्या है। इस पर लगातार काम कर रहे हैं। सड़क किनारे पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। स्थायी निराकरण के लिए ट्रक चालकों पर एफआईआर करने के साथ उनके ट्रांसपोर्ट को भी आरोपी बनाएंगे। ढाबों पर भी संबंधित विभागों के साथ कार्रवाई करेंगे।
ढाबों में बेरोकटोक बिक रही शराब
1. राऊ- पीथमपुर लेन पर सोनवाय टोल प्लाजा के पास राजपूत का ढाबा में देर रात शराब बिकती मिली।
2. भगवती का ढाबा- राऊ के पास हाईवे स्थित ढाबे के बाहर देर रात तक शराब पार्टियां करते युवा नजर आए।
3. भैंसलाय के पास पटेल ढाबा में देर रात शराब बिकती मिली। आसपास दूसरी तरह का नशा भी मिलता नजर आया।
4.राऊ छोटा राजपूत का ढाबा- यहां शराब पीना मना है, लेकिन पार्किंग में शराबखोरी करते युवा दिखाई दिए।
5. तेजाजी नगर जसपाल का ढाबा में भी पीने की इजाजत नहीं, लेकिन कर्मचारी पार्किंग में उपलब्ध कराते मिले।
6. इंदौरी तड़का- तेजाजी नगर के पास स्थित इस ढाबे में भी शराबखोरी का बंदोबस्त है। यहां भी पार्किंग में कर्मचारी शराब परोसते मिले।
7. कनाड़िया बायपास लाइन से 3 ढाबे हैं। तीनों में ही बेखौफ शराब परोसी जा रही थी। समय की भी कोई पाबंदी नहीं।
8. प्रकाश का ढाबा- निरंजनपुर चौराहे पर पुलिस पॉइंट से 400 मीटर दूर बेरोकटोक शराब परोसी जा रही थी।
0 टिप्पणियाँ