इंदौर के शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री डी.ए. महाजन द्वारा बताया गया कि गुरूवार 4 फरवरी को बी.आर.सी. भव महू नाका पर विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवति तथा जिले के समस्त निजी आई.टी.आई., शासकीय संभागीय आई.टी.आई., मुख्यमंत्री कौशल विकास तथा प्रधानमंत्री कौशल योजना के केन्द्रों द्वारा पिछले तीन वर्षों में प्रशिक्षित किये गये प्रशिक्षणार्थियों को मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में इंदौर की जस्ट डायल यशस्वी एकेडमी फॉर टेलेंट मेनेजमेंट, यशस्वी एकेडमी फॉर स्किलस पीथमपुर, चलो (सिटी बस), इनोव सोर्स सर्विसेस प्रा.लि., तरासना फाइनेंस प्रा.लि., भारतीय जीवन बीमा निगम, एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस, गुजरात की सुजुकी मोटर्स, आइसर मोटर भोपाल एवं पीथमपुर प्लांट, आरसेटी, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, डीडीयूजीकेवाय समाज कल्याण सरस्वती, पारोगेट इंडस्ट्रीज, चावला पेकेजिंग, एच.डी. वायर लिमिटेड, जोब लाइन कंसलटेंसी मिन्दा कॉरपोरेसन आदि 20 नियुक्ता कंपनियों द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, वेल्डर, बस कंडक्टर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, बीमा सलहकार, सिलाई वर्कर आदि 2 हजार 227 पदों के लिये प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ