Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 2 हजार 227 पदों पर पर होगी नियुक्तियां*

            इंदौर के शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री डी.ए. महाजन द्वारा बताया गया कि गुरूवार 4 फरवरी को बी.आर.सी. भव महू नाका पर विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवति तथा जिले के समस्त निजी आई.टी.आई.शासकीय संभागीय आई.टी.आई.मुख्यमंत्री कौशल विकास तथा प्रधानमंत्री कौशल योजना के केन्द्रों द्वारा पिछले तीन वर्षों में प्रशिक्षित किये गये प्रशिक्षणार्थियों को मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में इंदौर की जस्ट डायल यशस्वी एकेडमी फॉर टेलेंट मेनेजमेंटयशस्वी एकेडमी फॉर स्किलस पीथमपुरचलो (सिटी बस)इनोव सोर्स सर्विसेस प्रा.लि.तरासना फाइनेंस प्रा.लि.भारतीय जीवन बीमा निगमएस.बी.आई. लाइफ इंश्‍योरेंसगुजरात की सुजुकी मोटर्सआइसर मोटर भोपाल एवं पीथमपुर प्लांटआरसेटीआई.सी.आई.सी.आई बैंकडीडीयूजीकेवाय समाज कल्याण सरस्वतीपारोगेट इंडस्ट्रीजचावला पेकेजिंगएच.डी. वायर लिमिटेडजोब लाइन कंसलटेंसी मिन्दा कॉरपोरेसन आदि 20 नियुक्ता कंपनियों द्वारा ट्रेनी ऑपरेटरमशीन ऑपरेटरहेल्परवेल्डरबस कंडक्टरसेल्स एक्जीक्यूटिवबीमा सलहकारसिलाई वर्कर आदि 2 हजार 227 पदों के लिये प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ