इंदौर। शहर में स्थित देश की प्रतिष्टित आई आई टी सिमरोल की छबि को खराब करते हुए यहाँ ठेका कार्य करने आई एक कंपनी सैकडों मजदूरों की खून पसीने की कमाई हड़प ले गयी। इस मामलें में जब कंपनी से पेटी ठेके पर काम करने वाले ठेकेदार औऱ मजदूरों ने सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रकचर कंपनी के अधिकारी व डायरेक्टर से सम्पर्क किया तो उनका कहना था कि आपकी जो मर्जी हो करो हम कोई पेमेंट नही कर रहे हैं। इस बारे में जब वहां के डायरेक्टर रोहित डागा को फोन तो उनके द्वारा फोन कॉल नही उठाया गया । इससे त्रस्त ठेकेदार और मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में पहुँचकर सिमरोल थाने पर आवेदन दे कर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई की उनकी मजदूरी का पैसा दिलाया जाए। इसको ले कर ठेकेदार अशोक त्रिपाठी का कहना है कि यदि आई आई टी सिमरोल प्रबन्धन सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रकचर कंपनी का भुगतान रोक ले व उन्हें यहां काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी देने के लिए कहे तो उनका व सैकड़ो मजदूरों की मजदूरी उन्हें मिल सकती है।
इस बारे में आई आई टी सिमरोल के प्रोजेक्ट इंचार्ज अतुल पांडे भी पल्ला झाड़ कर अपने घर में पिता के बीमारी का बहाना बना कर फोन नही उठा रहे हैं।
क्षेत्रीय मजदूरों का हक दिलाएंगे
सिमरोल क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर अपनी मजदूरी के लिए परेशान हो कर जब क्षेत्र के भाजपा नेता राकेश यादव के पास पहुँचे तो इन्होंने मामले को समझ कर पुलिस प्रशासन से चर्चा कर मजदूरों को सहयोग देने के लिए थाना प्रभारी से कहा इस पर प्रभारी थाना सिमरोल ने आई आई टी सिमरोल के प्रबंधन को पत्र लिख कर उक्त मामले से अवगत कराते हुए वहाँ पड़े कंस्ट्रक्शन के सामान को कंपनी द्वारा हटाने पर रोक लगाने को कहा है ताकि कंपनी मजदूरों का पैसा उन्हें दे दे। राकेश यादव ने चर्चा में कहा कि हमारे शहर की प्रतिष्ठित आईआईटी सिमरोल की छबि को देखते हुए इसमें उत्सुकता से काम करने गए मजदूरों के सामने सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने मजदूरों का करोड़ों रूपये हड़प कर मजदूरों के साथ छल व धोखाधड़ी की है। अब मजदूरों ने भी आगामी समय के लिए चेतावनी दी है कि अब कोई भी मजदूर वहाँ किसी भी प्रकार का कोई काम करने नहीं जाएगा। श्री राकेश यादव ने कहा कि हम मजदूर भाइयों का हक दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
राकेश यादव जिला
पंचायत सदस्य प्र.
मोबाइल नंबर:- 9977014000, 9893526954
0 टिप्पणियाँ