नमकीन, मिष्ठान्न एसोसिएशन, इंदौर (नमाई) ने 10 फरवरी को सुबह 10 बजे से खाद्य गौरव-2021 का आयोजन किया है। इस आयोजन में खाद्य उद्यमी गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने की शपथ लेंगे। इंदौर और मध्यप्रदेश के प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठन इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। नमाई के विकास जैन ने बताया इस आयोजन में सभी निर्माता शपथ पत्र के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री का उपयोग कर अपने उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की शपथ लेंगे। इस खास आयोजन के मुख्य अतिथि इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं एडीएम श्री अभय बेडेकर होंगे। इस आयोजन में एआईएमपी इंदौर, अहिल्या चेंबर, मध्यप्रदेश मसाला व्यापारी संघ, इंदौर दुग्ध संघ, इंदौर आयल एसोसिएशन, इंदौर घी ट्रेडर्स एसोसिएशन, इंदौर मावा एसोसिएशन, इंदौर दाल-दलहन ट्रेडर्स एसोसिएशन, इंदौर बेकरी एसोसिएशन एवं इंदौर कन्फेक्शनरी एसोसिएशन को भी आमंत्रित किया गया है।
नक्षत्र के पास चार्टर्ड एसोसिशन (सीए) एसोसिएशन, आडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक पुष्प मसाला है। सह प्रायोजक श्रीधी दूध एवं फुड पार्टनर गंगवाल हैं। आयोजन स्थल पर खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ