किसी भी प्रोजेक्ट को अफसर कितनी गंभीरता से लेते हैं, उसका एक नमूना यह भी है। नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने छप्पन दुकान को तो संवार दिया, लेकिन वहां फोर व्हीलर की पार्किंग की प्लानिंग ही नहीं की।
इसका खामियाजा अब शहर की जनता सड़क पर और छप्पन दुकान के व्यापारी भी भुगत रहे हैं। पार्किंग नहीं होने से रोड पर जहां जाम लगता है, वहीं छप्पन दुकान का व्यापार भी 20 फीसदी तक गिर गया है, क्योंकि पार्किंग नहीं होने से लोग यहां आने से कतराने लगे हैं। इस बारे में डीएसपी ट्रैफिक एसके उपाध्याय ने कहा छप्पन दुकान प्रोजेक्ट में ट्रैफिक को लेकर निगम ने विभाग से किसी तरह की सलाह नहीं ली। तालमेल से काम होता तो यह परेशानी नहीं आती।
छप्पन दुकान : एमजी रोड पर खड़े होते चार पहिया
छप्पन दुकान का कायाकल्प तो निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने कर दिया, लेकिन पार्किंग बनाना भूल गए। कार से पहुंचने वाले परिवारों को यहां एमजी रोड पर गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है। इससे एमजी रोड पर पलासिया से रीगल तक का ट्रैफिक प्रभावित होता है। जंजीरवाला चौराहा से छप्पन आने वाले मार्ग और इसी चौराहे से इंडस्ट्री हाउस जाने वाले मार्ग पर भी लोग मजबूरी में वाहन पार्क कर देते हैं।
व्यापारी बोले- ग्राहकों को गाड़ी की चिंता लगी रहती है
चार पहिया की पार्किंग नहीं होने से यहां 20 से 25 प्रतिशत व्यापार घट चुका है। 56 दुकान एसोसिएशन के संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि मुख्य ग्राहकी चार पहिया से आने वालों की रहती थी। निगम ने छप्पन दुकान की सूरत तो बदल दी, लेकिन पार्किंग नहीं होने से काफी नुकसान हुआ है। ग्राहक जो पहले एक-दो घंटे रुकते थे, वे अपनी गाड़ियों को लेकर चिंतित रहते हैं।
एक्सपर्ट बोले- तलघर की पार्किंग प्लान करना थी
ट्रैफिक एक्सपर्ट प्रफुल्ल जोशी ने बताया छप्पन दुकान प्रोजेक्ट तलघर की पार्किंग के साथ प्लान किया जाना चाहिए था। अब भी अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है। इसके अलावा एक टनल छप्पन दुकान के आखिरी सिरे से तैयार कर एमजी रोड पर पलासिया चौराहे की ओर वाहनों के जाने के लिए बना दी जाए तो यहां का ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा।
जवाहर मार्ग : जहां जरूरी नहीं, वहां बना दी पार्किंग
राजबाड़ा, जवाहर मार्ग ब्रिज और कान्ह नदी पर सौंदर्यीकरण तो कर दिया, लेकिन इस क्षेत्र में पार्किंग नहीं है। जवाहर मार्ग पर पार्किंग है, लेकिन कोई उपयोग नहीं करता। जोशी ने बताया जवाहर मार्ग ब्रिज के पास से एक रास्ता कान्ह नदी के नीचे खाली मैदान की ओर जाता है। शा. स्कूल के इस मैदान का उपयोग पार्किंग में करें तो हजार से ज्यादा वाहन पार्क हो सकते हैं।
मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाएंगे
छप्पन दुकान पर मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाएंगे। अभी ऑन स्ट्रीट पार्किंग के लिए दो स्थान तय हैं। एक गार्डन के पास और दूसरा विवेकानंद स्कूल के ग्राउंड में। -प्रतिभा पाल, निगमायुक्त
0 टिप्पणियाँ