इंदौर संभागीय पेंशन अधिकारी श्री ओ.पी. बागडी द्वारा बताया गया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सेवानिवृत्ति के दो वर्ष पूर्व पेंशन प्रकरणों की तैयारी प्रारंभ कर, सेवानिवृत्ति के कम से कम 03 माह पूर्व पेंशन प्रकरण, पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने चाहिये जिससे कि सेवानिवृत्ति होने वाले शासकीय सेवकों के देय स्वत्वों का समय पर निराकरण किया जा सकें। किन्तु प्रायः देखने में आ रहा है कि अधिकांश विभागों/ कार्यालय प्रमुखों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण में रूचि नहीं ली गयी है, जिस कारण पेंशन प्रकरण विलंब से पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत किये जाते हैं। परिणामस्वरूप पेंशन प्रकरणों का समय पर निराकरण संभव नहीं हो पाता हैं।
उपरोक्त स्थिति के परिप्रेक्ष्य में पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 22 से 26 फरवरी 2021 तक कलेक्ट्रेट केम्पस स्थित संभागीय पेंशन कार्यालय में कार्यालयीन समय पर पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में 31 मार्च 2021 तक सेवानिवृत्त होने वाले समस्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों के साथ-साथ पूर्व से लंबित पेंशन प्रकरण जो वर्तमान तिथि तक एक बार भी प्रस्तुत नहीं किये गये हैं अथवा जिन प्रकरणों को समन्वय अंतर्गत पाई गई कमियों की पूर्ति हेतु लौटाया गया था, उन प्रकरणों सहित समस्त पेंशन/ परिवार पेंशन/स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रकरण प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। तत्पश्चात् शेष प्रकरण कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अनुमति पश्चात् ही पेंशन कार्यालय में स्वीकार किये जा सकेगें।
0 टिप्पणियाँ