Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संभागीय उड़नदस्ता, जिला आबकारी विभाग व मानपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही एक लाख 22 हजार की अवैध मदिरा व सामग्री जप्त

 

            मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के अनुपालन में तथा जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को संभागीय उड़नदस्ताजिला आबकारी विभाग व मानपुर पुलिस की टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये महू तहसील में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। महू के ग्राम चोरडियासोनारीआ कुआयशवंत नगरजानापाव कुटी व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।

            उक्त कार्यवाही में कुल 10 छापों के तहत 2 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत व 07 प्रकरण आबकारी की धारा 34(1)एफ के तहत पंजीबध्द किये गये। कार्यवाही में 10 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 500 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया। साथ ही आरोपियों के फरार होने पर उनके द्वारा उपयोग की गई दो मोटर साइकिलो को भी जप्त किया गया। जप्त मदिरा,महुआ लहान व सामग्री की कुल किमत लगभग एक लाख 22 हजार रुपए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ