सुशासन के उद्देश्यों की प्राप्ति तथा जिले के नागरिकों एवं जिला प्रशासन के बीच आसान एवं पारदर्शी तरीके से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 235 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चन्द्र द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुन आवश्यक कार्यवाही की गई।
अपर कलेक्टर श्री पवन जैन द्वारा जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मुद्दों पर आधारित आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। जिनमें से कुछ का मौके पर निराकरण करते हुये राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई में मूराई मोहल्ला निवासी मुल्लाबाई पाल द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उन्होंने बिचौली तहसील स्थित कसरावत ग्राम में ग्रीन लाइफ प्रोजेक्ट अंतर्गत प्लॉट खरीदने हेतु साढ़े 5 लाख रूपये प्रोजेक्ट मैनेजर को दिये थे। उन्हें प्लॉट का कब्जा आज तक नहीं दिया गया है। आवेदन पर कार्यवाही करते हुये अपर कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित प्रोजेक्ट मैनेजर से संपर्क कर वृद्धा मुल्लाबाई को आगामी सात दिवस के भीतर प्लॉट का कब्जा दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे ना करने की स्थिति में संबंधित की संपत्ति राजसात करने की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। इसी तरह दूर दराज क्षेत्रों से आये वृद्धजन जिनका भरण-पोषण बच्चों द्वारा करने से इंकार कर दिया गया है। उनके आवेदनों पर सुनवाई करते हुये अपर कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि वृद्धजनों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुये उन्हें उनके अधिकार दिलवाना सुनिश्चित किया जाये।
अपर कलेक्टर श्री जैन ने एलडीएम को निर्देशित किया कि संस्थागत वित्त से संबंधित सभी आवेदनों को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देते हुये त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में आई कन्या कुब्ज नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि छात्रवृत्ति ना मिलने के कारण कॉलेज द्वारा उनके शैक्षणिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करायें जा रहे। अपर कलेक्टर श्री जैन ने सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग विभाग को निर्देश दिये कि कॉलेज प्रबंधन से चर्चा कर छात्राओं को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें विकलांगता पेंशन, जमीन के सीमांकन, बटवारा, पात्रता पर्ची, जमीन पर अवैध कब्जा, बिना रजिस्ट्री के सुसायटी की जमीनों पर मकान बनाये जाने आदि से संबंधित रहीं। अपर कलेक्टर श्री जैन ने आवेदकों की समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुनी और समस्याओं के निस्तारण एवं अनुश्रवण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा, अपर कलेक्टर सुश्री कीर्ति खुरासिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी अपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ