वृत छावनी में देवेन्द्र पिता कैलाश निवासी शांति नगर के रिहायशी मकान पर दविश देकर देशी मदिरा मसाला के 21 पाव जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण कायम किया गया है। शांति नगर में निर्माणधीन कालोनी में सूचना के आधार पर तलाशी लेने पर खुले चेम्बरों से पांच पेटी देशी मसाला शराब कुल 225 पाव जप्त कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी धारा 34(1) क का प्रकरण कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया। जप्त शराब की कीमत 24 हजार 750 रूपये है।
कार्यवाही में श्री राजीव मुद्गल सहायक जिला आबकारी अधिकारी व श्रीमती प्रियंका शर्मा उप निरीक्षक के साथ आरक्षक श्री भगवानदास बिरला एवं श्री सुरेश चौबे नगर सैनिक का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ