Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला स्तरीय रोजगार मेला 25 फरवरी को

            आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 फरवरी 2021 को  प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक ग्रामीण हाट बाजारढक्कन वाला कुआँ के पास किया जा रहा है।

            उप संचालक रोजगार द्वारा बताया गया है कि उक्त रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे वॉल्वो आयशरफोर्स मोर्टसजयभारत मारूतीसुजुकी मोटर्सचार्टेट बसजस्टडायलमहिन्द्रा सबोरो दुग्ध उत्पादपॉथ इण्डिया महू आदि भाग लेंगी। कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाकर निजी नौकरी हेतु प्रारंभिक चयन किया जाएगा। 18 से 40 वर्ष की आयु के आवेदक जो आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर तक तथा आईटीआई डिप्लोमा आदि योग्यताधारी हैवे इस रोजगार मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड आदि की फोटो प्रतियों को साथ लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिये आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दुरभाष नंबर 0731-4985625, 2422071 पर संपर्क कर सकते है।

            जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ