अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की प्रथम त्रै-मासिक बैठक कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में 25 फरवरी को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष क्रमांक-102 में आयोजित की जायेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास इंदौर द्वारा बताया गया है कि बैठक में राहत प्रकरणों की समीक्षा, पुलिस विवेचना में लंबित प्रकरण, अभियोजन की स्थिति एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ