Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिजली बिल भुगतान केंद्र 27, 28 को भी चालू रहेंगे

        मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी 434 बिल भुगतान केंद्र शनिवार 27 फरवरी संत रविदास जयंती एवं 28 फरवरी रविवार को छुट्टी के दिन भी उपभोक्ता सुविधा के लिए चालू रहेंगे।

       मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि उपभोक्ता इंदौर शहर के सभी 30 जोनइंदौर ग्रामीण क्षेत्र के सभी 30 बिल भुगतान केंद्र समेत 15 जिलों के 434 केंद्रों पर बिजली देयकों का भुगतान कर सकते है। इसके अलावा पेटीएमफोन पेगुगल पेक्रेडिट कार्डडेबिट कार्डएमपी आन लाइन आदि माध्यमों से भी कैशलेंस बिल भुगतान कभी भी किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ