मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी 434 बिल भुगतान केंद्र शनिवार 27 फरवरी संत रविदास जयंती एवं 28 फरवरी रविवार को छुट्टी के दिन भी उपभोक्ता सुविधा के लिए चालू रहेंगे।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि उपभोक्ता इंदौर शहर के सभी 30 जोन, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के सभी 30 बिल भुगतान केंद्र समेत 15 जिलों के 434 केंद्रों पर बिजली देयकों का भुगतान कर सकते है। इसके अलावा पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एमपी आन लाइन आदि माध्यमों से भी कैशलेंस बिल भुगतान कभी भी किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ