कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 274 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा एवं अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुन आवश्यक कार्रवाई की गई।
जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आधारित आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जिनमें से कुछ का मौके पर निराकरण करते हुये राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें जमीन पर अवैध कब्जे तथा अवैध निर्माण से संबंधित, सायबर फ्रॉड, माता-पिता भरण-पोषण, वृद्धा पेंशन, विकलांगता पेंशन, जमीन के सीमांकन, बटवारा, पात्रता पर्ची, जमीन पर अवैध कब्जा, बिना रजिस्ट्री के सोसायटी की जमीनों पर मकान बनाये जाने आदि से संबंधित रहीं। इस दौरान आवेदकों की समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुनी गयीं और समस्याओं के निस्तारण एवं अनुश्रवण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
0 टिप्पणियाँ