Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राह के सारे कांटे अब हो गए साफ:28 साल बाद 1100 लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा पुष्प विहार में

 

मजदूर पंचायत संस्था द्वारा काटी गई कॉलोनी पुष्प विहार में आखिर 28 साल बाद 1100 से ज्यादा लोगों को प्लाॅट मिलने की उम्मीद तेज हो गई। प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर कॉलोनी के नक्शे का जमीन से मिलान किया और देखा कि जमीन की नपती आदि सही है या नहीं।

यहां 70 एकड़ के करीब जमीन मौजूद है। केवल पांच एकड़ जमीन पर विवाद है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया जमीन की सफाई शुरू करवा दी गई। यहां बबूल के 10 पेड़ आ रहे हैं, जिन्हें औपचारिक रूप से काटने की मंजूरी लेने का आवेदन संस्था ने किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ