मजदूर पंचायत संस्था द्वारा काटी गई कॉलोनी पुष्प विहार में आखिर 28 साल बाद 1100 से ज्यादा लोगों को प्लाॅट मिलने की उम्मीद तेज हो गई। प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर कॉलोनी के नक्शे का जमीन से मिलान किया और देखा कि जमीन की नपती आदि सही है या नहीं।
यहां 70 एकड़ के करीब जमीन मौजूद है। केवल पांच एकड़ जमीन पर विवाद है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया जमीन की सफाई शुरू करवा दी गई। यहां बबूल के 10 पेड़ आ रहे हैं, जिन्हें औपचारिक रूप से काटने की मंजूरी लेने का आवेदन संस्था ने किया है।
0 टिप्पणियाँ