- भूमाफिया पर कार्रवाई के साथ लोगों का घर का सपना होगा पूरा
- मद्दा की आर्थिक दीवार ध्वस्त, 15 साल पहले किया था कब्जा
भूमाफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई के साथ अब लोगों के घर का सपना भी पूरा होने जा रहा है। इसी कड़ी में आईडीए की स्कीम 171 में उलझी पुष्पविहार कॉलोनी में वरीयता सूची पर काम तेज हो गया है। इसका लेआउट भी बनाया जा रहा है।
इसके आधार पर इसी सप्ताह पहले चरण में करीब 500 सदस्यों को 28 साल इंतजार के बाद मौके पर कब्जे दिए जाएंगे। वहीं, अयोध्यापुरी में भी सदस्यों की सूची जांचने के लिए कहा है, जिससे गलत सदस्य यहां पर भूखंड पर काबिज नहीं हो सके। सदस्य भूखंड की रक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल, फेंसिंग करेंगे, जिससे भूमाफिया का दखल नहीं हो। आवास निर्माण के पहले लैंड यूज बदलेंगे।
उधर, भूमाफिया दीपक मद्दा के दखल वाली खजराना स्थित अवैध कॉलोनी हिना पैलेस में रविवार को जिला प्रशासन, नगर निगम द्वारा निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई। सुबह से देर शाम तक चली कार्रवाई में 800 मीटर लंबी बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ा गया। साथ ही चार बड़े प्लॉट की दीवारें, अंदर की दस बड़ी अवैध सड़क, सीवर लाइन आदि को भी तोड़ा गया। यहां पर 800 मीटर लंबी बाउंड्रीवॉल की आड़ में अवैध निर्माण किए जा रहे थे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि भूमाफियाओं की संपत्तियों की सूची बनाई जा रही है। अवैध को तोड़ा जाएगा।
15 साल पहले खजराना क्षेत्र में करीब ढाई हेक्टेयर जमीन पर हिना पैलेस बनी थी। बाद में इसमें श्रीराम संस्था की पांच हेक्टेयर, हरियाणा की 0.429 हेक्टेयर, शताब्दी की 0.32 और सारथी गृह निर्माण संस्था की 0.624 हेक्टेयर जमीनों को खरीदकर शामिल कर लिया गया। इस तरह 10.76 हेक्टेयर जमीन पर अवैध हिना पैलेस काट दी गई। इसमें मद्दा द्वारा श्रीराम संस्था से खरीदी गई पांच हेक्टेयर जमीन भी थी। संस्थाओं की जमीन बिकने से सैकड़ों सदस्यों को प्लॉट नहीं मिल सके, भूमाफियाओं द्वारा दावेदारों को डराकर जमीन देने के लिए मजबूर किया गया या मौके से भगा दिया गया।
श्री महालक्ष्मी नगर कॉलोनी के सदस्यों ने विधायक से कहा- हमें भी कब्जा दिलाएं
देवी अहिल्या हाउसिंग सोसायटी से संबद्ध श्री महालक्ष्मी नगर कॉलोनी के पीड़ित सदस्य रविवार को संस्था की जमीन पर इकट्ठा हुए। उन्होंने विधायक महेंद्र हार्डिया को भी बुलाया। सदस्यों ने कहा कि कॉलोनी के चार सेक्टर हैं। अधिकांश खाली पड़े हैं। पांच से छह लोगों ने ही कब्जा कर रखा है। इन्हें हटाया जाए, सीमांकन कराया जाए तो यहां भी सदस्यों का ढाई दशक का इंतजार खत्म हो सकता है। सदस्य राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि 1100 के लगभग सदस्य हैं। इतने ही यहां प्लॉट हैं। कॉलोनी में पांच-छह गैर सदस्यों ने कब्जा कर रखा है। विधायक ने कहा कि सभी सदस्य अपनी-अपनी रजिस्ट्री की कॉपी कलेक्टोरेट में जमा करा दें। जो खानापूर्ति बची है, उसे पूरी कराकर कब्जा दिला दिया जाएगा।
डायरी में नंबर लिखे और मोबाइल घर छोड़ भागे भूमाफिया धनवानी व धवन
भूमाफियाओं की तलाश में पुलिस टीमें रोज रात में उनके पतों पर पहुंच रही है। शनिवार रात खजराना पुलिस ओमप्रकाश धनवानी और राजीव धवन के घर पहुंची। तलाशी में दोनों के मोबाइल मिले। ओमप्रकाश के बेटे ने बताया मंगलवार रात पापा ने कुछ नंबर अपनी एक डायरी में नोट किए फिर मोबाइल यहीं छोड़कर चले गए। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। इधर हैप्पी धवन के भाई राजीव की तलाश में उसके घर खजराना टीआई दिनेश वर्मा की टीम पहुंची तो वह भी घर पर मोबाइल छोड़कर भाग निकला। एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया कि फरार भूमाफियाओं को हर हाल में गिरफ्तार करेंगे। दो एसआईटी से गठित की है। उनके परिवार के सदस्यों को थाने लाकर पूछताछ करेंगे।
संघवी की तलाश में भोपाल गई एमआईजी पुलिस की गाड़ी टकराई
भूमाफिया सुरेंद्र संघवी और उसके बेटे प्रतीक संघवी के भोपाल में छिपे होने की सूचना पर शनिवार देर रात एमआईजी टीआई विनोद दीक्षित कुछ जवानों के साथ निजी गाड़ी से भोपाल पहुंचे। हालांकि संघवी का सुराग नहीं लगा। तड़के भोपाल से लौटते समय बैरागढ़ के आगे पुलिस की गाड़ी आगे चल रही गाड़ी में घुस गई। टीआई और ड्राइवर को हलकी चोट आई है।
0 टिप्पणियाँ